Sat. Nov 23rd, 2024

वृक्षों को सुखा रहे राजधानी दून को गंदा करने वाले|

वृक्षों को सुखा रहे राजधानी दून को गंदा करने वाले!

वृक्षों को सुखा रहे राजधानी दून को गंदा करने वाले!

वृक्षों को सुखा रहे राजधानी दून को गंदा करने वाले|

सार्वजनिक स्थानों पर खुले में मूत्र विसर्जन करने वालों पर होना चाहिए जुर्माना

गजब ! गांधी पार्क के पास दो सार्वजनिक शौचालय होने के बावजूद वृक्षों के नीचे मूत्र विसर्जन हो रहा निरंतर

देहरादून I राजधानी देहरादून में स्वच्छता अभियान को पलीता लगता हुआ कई जगह देखा जा सकता है I इसी के साथ इस दिशा में ही जन जागरूकता का ग्राफ कितना ऊंचा उठ पाया है, उसका भी स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है? अनेक स्थान पर सार्वजनिक शौचालय होने के बावजूद कई लोग सार्वजनिक क्षेत्रों में सड़क किनारे तथा चौराहों के इर्द-गिर्द मूत्र विसर्जन करने से बाज नहीं आ रहे हैं I अक्सर ऐसा देखने को मिल रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह खुले स्थानों पर पुरुषों द्वारा मूत्र विसर्जन किए जाने से न सिर्फ गंदगी फैलने के कारण विभिन्न संक्रामक बीमारियां फैल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कई छोटे व बड़े वृक्ष भी अब तक पूरी तरह से इसी गंदगी के कारण सूख चुके हैं I राजधानी के नगरीय क्षेत्र को गंदगी की भेंट चढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिस कारण से “सुंदर दून-हरा भरा दून” अपनी हरियाली एवं ऑक्सीजन को निचले स्तर पर ले जा रही है I मुख्य बात यह है कि प्रशासन तथा नगर निगम के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए कई लोग सार्वजनिक शौचालय में न जाकर खुले स्थानों पर पेड़ पौधों के नीचे मूत्र विसर्जन करते चले आ रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना करने का अभियान नहीं चलाया जा रहा है I जिला प्रशासन तथा नगर निगम दोनों को ही ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उन पर मौके पर ही जुर्माना करना चाहिए I ऐसा होने से ही स्वस्थ दून-सुंदर दून का जन जागरूकता अभियान पूरी तरह से सफल बनाया जा सकेगा I

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed