Sat. Nov 23rd, 2024

उफ्फ!आईएसबीटी क्षेत्र में गंदगी ही गंदगी

उफ्फ!आईएसबीटी क्षेत्र में गंदगी ही गंदगी

उफ्फ!आईएसबीटी क्षेत्र में गंदगी ही गंदगी

* नगर निगम सो रहा… स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी भी बने हैं लापरवाह…

* सड़कों के किनारे खड़े कबाड़ वाहन फैला रहे भारी पैमाने पर गंदगी

देहरादून-  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का हाल बेहाल बना हुआ नजर आ रहा है | अनेक स्थान ऐसे हैं, जहां पर गंदगी फैली हुई है और नगर निगम के कर्मचारी और क्षेत्रीय पार्षद कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं I पार्षदगण अपने-अपने क्षेत्र के लिए भिन्न-भिन्न कार्यों हेतु अच्छा खासा पर्याप्त बजट अपने नगर निगम बोर्ड की बैठक में पास कराने हेतु एड़ी चोटी का जोर लगा लेते हैं, लेकिन जो साफ-सफाई की व्यवस्था सर्वप्रथम होनी चाहिए, उसके लिए यह पार्षद गण गंभीर दिखाई नहीं देते हैं |इन दिनों आईएसबीटी क्षेत्र के इर्द-गिर्द के नजारे देखने को मिले तो वहां गंदगी जगह-जगह फैली हुई दिखाई दी|इस फैली हुई गंदगी को देखते हुए बात की जा रही है नगर निगम के लापरवाहपन की, जो कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी नजरिए से गंभीर नजर नहीं आ रहा है| जिसका जीता-जागता उदाहरण उस आईएसबीटी क्षेत्र के आसपास प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है, जहां पर प्रतिदिन हजारों यात्री गंतव्य स्थानों की ओर जाते हैं, और राज्य की राजधानी देहरादून में पदार्पण करते हैं |

उफ्फ!आईएसबीटी क्षेत्र में गंदगी ही गंदगी
उफ्फ!आईएसबीटी क्षेत्र में गंदगी ही गंदगी

मुख्य बात यह है कि इस आईएसबीटी क्षेत्र से सटी हुई पुलिस चौकी है और यहीं पर झोपड़पट्टी डालें सैकड़ों लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं | ऐसा अक्सर देखा-भाला गया है कि इन्हीं झोपड़पट्टी में रहने वालों में कई अपराधिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं, जिन का कार्य दिन भर इन्हीं झोपड़ियों में पड़े रहना है और साथ ही घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की संभवत रेकी भी करते रहते हैं तथा रात के समय चोरियों की घटनाएं घटित हो जाती हैं | ऐसे में यही कहा जा सकता है कि इन्हीं झोपड़पट्टी वासियों में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कहीं न कहीं अपना गुजर-बसर करते रहते हैं और अधिक समय तक उस स्थान पर न रुक कर अन्य गंतव्य स्थानों की ओर कूच कर जाते हैं| पुलिस को चाहिए कि वह ऐसे संदिग्ध स्थानों पर भी विशेष रुप से ध्यान दें और वहां पहुंचकर दबिश दे तथा अवैध रूप से बसने वाले झोपड़पट्टी वासियों को जगह जगह बसने न दे |ताकि आम सभ्य नागरिकों तथा यात्रियों को सुरक्षित माहौल पूरी तरह से मिल सके | आईएसबीटी क्षेत्र में अवैध रूप से बसने वाले इन्हीं झोपड़पट्टी वासियों द्वारा ही प्रतिदिन गंदगी फैलाई जाती है | ऐसे लोगों ने शौचालय एवं मूत्रालय भी ऐसे ही स्थानों को बना डाला है, जिस कारण से इस आईएसबीटी क्षेत्र का वातावरण भी दुर्गंध से भरा हुआ है | यात्रियों का भी कहना है कि आईएसबीटी क्षेत्र के आसपास फैली गंदगी पूरी तरह से साफ होनी चाहिए और अवैध रूप से यहां पर बसने वाले लोगों को खदेड़ देना चाहिए |

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed