Tuesday, January 21News That Matters

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से की मुलाकात, शिक्षा के विकास और कौशल विकास पर की चर्चा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से मुलाकात की। शनिवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर यह मुलाकात हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री के बीच राज्य में शिक्षा के विकास और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग मेहनती और कर्मशील हैं। प्रदेश के युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा राज्य को पूरी मदद दी जाएगी।

कहा कि हुनरमंद लोगों की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है।

रोजगार के साथ ही युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार की ओर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। केंद्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *