Sat. Oct 19th, 2024

उत्तराखंड : कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक का विमोचन, रस्किन बॉन्ड को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

उत्तराखंड : कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक का विमोचन, रस्किन बॉन्ड को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

उत्तराखंड : कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक का विमोचन, रस्किन बॉन्ड को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

उत्तराखंड : कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक का विमोचन, रस्किन बॉन्ड को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

करुणा कोई छोटी या मनोरम भावना नहीं है। यह अधिकांश समस्याओं का उत्तर है। करुणा एक अंतर्निहित गुण है, जिसे समय के साथ बदला जा सकता है, लेकिन इसे किसी में आत्मसात नहीं किया जा सकता। यह बातें देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में समाज सुधारक और लेखक कैलाश सत्यार्थी ने कहीं।

शुक्रवार को दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैंपस में डीडीएलएफ के पांचवें संस्करण की शुरुआत हो गई। तीन दिवसीय साहित्यिक समारोह का उद्घाटन कैलाश सत्यार्थी, डीजीपी अशोक कुमार, गुरुचरण दास, डीएस मान, समरांत विरमानी और रणधीर अरोड़ा ने किया। पहले दिन लेखक रस्किन बॉन्ड और उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से नोबेल पीस पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक ‘व्हाय डिडन्ट यू कम सूनर?’ का विमोचन हुआ। रस्किन बॉन्ड को डीडीएलएफ और डीजीपी अशोक कुमार की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी एक सच्चे नायक, नोबेल पुरस्कार विजेता और बालश्रम के खिलाफ लड़ाई में आशा की किरण हैं। उनका काम सराहनीय है। उत्तराखंड पुलिस, हर बच्चे को बालश्रम की जंजीरों से मुक्त कराने के अपने मिशन, ‘ऑपरेशन मुक्ति’ में एकजुट हैं। पहले सत्र के बाद गुरुचरण दास और मिली ऐश्वर्या की ओर से ‘अनदर सॉर्ट ऑफ फ्रीडम’ सत्र हुआ। इस दौरान गुरचरण दास ने जीवन के उद्देश्य पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की और लोगों से अपने जुनून को जानने का आग्रह किया।

पहले दिन का समापन डॉ. संजीव चोपड़ा और डॉ. इंदु पांडेय की ओर से दिलचस्प सत्र के साथ किया गया। डीडीएलएफ के संस्थापक और निर्माता समरांत विरमानी ने कहा कि देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का पांचवां संस्करण आकर्षक चर्चाओं के साथ शुरू हुआ है। हम आशा करते हैं कि इस वर्ष का फेस्टिवल हमारे दर्शकों को प्रेरित करेगा।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed