Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखंड ने खोया आज फिर एक और चमकता सितारा मेरी बामणी फेम नवीन सेमवाल |

उत्तराखंड ने खोया आज फिर एक और चमकता सितारा मेरी बामणी फेम नवीन सेमवाल |

आज सुबह सुबह उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बुरी दुखद खबर आ रही है, हमारे युवा साथी संगीतकार गायक गुंजन डंगवाल के असहनीय दुःख से उभर भी नहीं पाये थे कि, एक और दुःखद घटना हो गई है। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय कलाकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवीन सेमवाल का आकस्मिक निधन हो गया है |

बताया जा रहा है की नवीन सेमवाल की कई दिनों से तबियत ख़राब चल रही थी, शुरुआती तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उनके नजदिकी अस्पताल रुद्रप्रयाग में स्थित राजकीय अस्पताल ले जाया गया, राजकीय डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून के अस्पताल में रेफर कर दिया , जहाँ इलाज के चलते नवीन सेमवाल ने अपनी आखरी साँस ली |

नवीन सेमवाल ने उत्तरखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरी बामणी से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी, साथ ही व एक हास्य कलाकार भी थी कई शॉर्ट फिल्म्स में अपने हास्य कलाकारी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई , नवीन सेमवाल गायक होने के साथ ही प्रसिद्ध रंगमंच के कलाकार भी रहें उन्होंने थिएटर के माध्यम से उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि दिल्ली से मुंबई समेत कई जगहों पर अपने कार्यक्रम किए, आज भले ही नवीन सेमवाल हमारे बीच नहीं रहे, परन्तु उनके गीत और कला के माध्यम से वह हमारे दिलों पर हमेशा राज करेंगे और जीवित रहेंगे | आज अचानक उनकी आकम्सिक निधन से उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है, हर कोई निशब्द है.|

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *