Tuesday, October 28News That Matters

उत्तराखंड : ‘विकसित भारत के लिए मोदी फिर से’ के नारे साथ अगले सौ दिन तक करेंगे चुनाव प्रचार

उत्तराखंड : ‘विकसित भारत के लिए मोदी फिर से’ के नारे साथ अगले सौ दिन तक करेंगे चुनाव प्रचार

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शीर्ष नेताओं का मंत्र लेकर उत्तराखंड के 250 प्रतिनिधि विकसित भारत के लिए मोदी फिर से, का नारा बुलंद करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रेरित करेंगे। अगले 100 दिनों में भाजपा के हर नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता के पास सबसे मुख्य कार्य होगा कि वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के हर लाभार्थी तक पहुंचें । साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर यानी नव मतदाता तक अपनी पहुंच बनाएं ताकि उन्हें केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार की उपलब्धियों और भावी संकल्पों के बारे में जागरूक कर सकें।

लोकसभा चुनाव की दृष्टि से काफी अहम मानी जाने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चुनावी कार्ययोजना लेकर लौटेंगे। नई दिल्ली में सीएम व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी के मोर्चों व सोशल मीडिया व मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों को भी काम और निर्देश दे दिए गए हैं कि चुनाव में उन्हें मतदाता को भाजपा से जोड़ने के लिए क्या करना है।

इसका खुलासा प्रदेश पार्टी नेतृत्व उत्तराखंड पहुंच कर करेगा। सूत्रों के मुताबिक बैठक से इतर केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम व प्रदेश अध्यक्ष से पांचों लोस सीटों पर बदली हुई राजनीतिक व सामाजिक परिस्थितियों में पार्टी प्रत्याशी और चुनावी रणनीति पर फीड बैक लिया।

अलग-अलग बैठकों व मंत्रणाओं सभी प्रतिनिधियों को यह नसीहत दी गई है कि वे अगले 100 दिन विपक्ष की तू- तू, मैं-मैं की तकरार में नहीं फंसेंगे दस वर्ष में केंद्र सरकार की उपलब्धियां पार्टी का मुख्य चुनावी हथियार होगा लोकसभा चुनाव में लाभार्थी योजना से क्या बदला, अयोध्या में राम मंदिर, अनुच्छेद 370 हटाया, कर्तव्यपथ, नई संसद, तीन तलाक, वन रैंक वन पेंशन, विदेश नीति, दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर प्रचार करेगी

शीर्ष नेताओं के निर्देश के बाद पार्टी का हर नेता व कार्यकर्ता प्रत्येक 30 दिन में अपने आसपास के हर बूथ में जाएगा और पन्ना प्रमुख से मिलेगा।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *