Tuesday, October 28News That Matters

उत्तराखंड : अब ऐसे हैं हल्द्वानी के हालात, पेट्रोल बम बनाने और SO की गाड़ी फूंकने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड : अब ऐसे हैं हल्द्वानी के हालात, पेट्रोल बम बनाने और SO की गाड़ी फूंकने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

बनभूलपुरा में हुए उपद्रव में शामिल 14 और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के बारे में मिली जानकारी चौंकाने वाली है। पेट्रोल बम तैयार करने से लेकर एसओ की गाड़ी फूंकने वाले और पीएसी के जवान की मैगजीन लूटने वाले लोग भी इसमें शामिल हैं। इसके अलावा तीन नाम वह भी शामिल है, जिन्हें वांछित करार देने के साथ शहर में इनके पोस्टर भी चस्पा किए गए थे।

शनिवार शाम पुलिस बहुउद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा मामले में दो प्राथमिकी पुलिस और एक नगर निगम की तरफ से दर्ज कराई गई थी। 44 लोग पहले गिरफ्तार किए गए थे। वहीं, 14 लोग अब गिरफ्तार किए गए हैं। इससे अब तक गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या 58 हो गई है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को गिरफ्तार हुए शकील अंसारी, मोकिन सैफी और जियाउल रहमान पुलिस की वांछित सूची में भी शामिल थे। वहीं, शारिक और मो. दानिश ने पीएसी के जवान की मैग्जीन छीनी थी। इनके कब्जे से मैगजीन भी बरामद हुई है। फैजान नाम के युवक के घर से चार पेट्रोल बम भी मिले हैं।

फैजान और शहजाद ने उपद्रव के दौरान एसओ मुखानी की सरकारी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। इनके अलावा पुलिस ने सलीम मिकरानी, अब्दुल रहमान, मो. इमरान, हैदर, जावेद, गुड्डू वारसी और फहद को गिरफ्तार किया है। वार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और एसपी हरबंस सिंह मौजूद थे। वहीं, उपद्रव में शामिल 58 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।

वांछितों में शामिल जिस शकील अंसारी को पुलिस ने पकड़ा है, वह नगर निगम का निवर्तमान पार्षद है, जबकि मोकिन सैफी यूथ कांग्रेस में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष था। हालांकि, संगठन ने निष्कासित कर दिया है। वहीं, दो निवर्तमान पार्षद जिशान परवेज और महबूब आलम पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *