नैनीताल: मामूली विवाद में महिला पर चाकू से हमला, हाथ में गंभीर चोट
उत्तराखंड के नैनीताल में तल्लीताल क्षेत्र के हरिनगर बूचड़खाने के पास एक महिला पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शबाना नामक महिला पर सोनू और यामीन नाम के दो व्यक्तियों ने आपसी विवाद के दौरान चाकू से वार कर दिया।
इस हमले में शबाना के सीधे हाथ की हथेली में लगभग 4 से 5 इंच का गहरा घाव हो गया। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों की मदद से घायल शबाना को बी.डी. पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने टांके लगाए और उन्हें अगले दिन चेकअप के लिए बुलाया है।
पड़ोसी नासिर के मुताबिक, विवाद चाकू को लेकर हुए झगड़े से शुरू हुआ था। जब शबाना बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।