देहरादून में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 105 फीट लंबे अत्याधुनिक फुट ओवरब्रिज और नवविकसित घुड़सवारी क्षेत्र का लोकार्पण किया। यह परियोजनाएँ शहर में यातायात सुगमता और खेल-संवर्धन को नई दिशा देने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं।
राष्ट्रपति मुर्मु ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि देहरादून शिक्षा, संस्कृति और खेलों का केंद्र रहा है, और ऐसे प्रोजेक्ट युवाओं को सुरक्षित, स्वच्छ और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सुरक्षा और पर्यावरणीय संतुलन दोनों का ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ बेहतर जीवन जी सकें।
कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह फुट ओवरब्रिज शहर की भीड़भाड़ कम करने और पैदल यात्रियों को सुरक्षित आवागमन का विकल्प देने के लिए एक अहम कदम है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि “उत्तराखंड की पहचान केवल प्राकृतिक सुंदरता नहीं, बल्कि अनुशासन और विकास की भावना भी है।”