रुड़की के आंगनबाड़ी केंद्र पर मिल रहे खराब अंडे #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। जिसकी एक बानगी देखने को मिली है भगवानपुर के शेरपुर गांव में । आंगनबाड़ी केंद्र पर काफी दिनों से गर्भवती महिलाओं को सड़े हुए अंडे दिए जा रहे हैं तथा सरकार की ओर से मिल रही करोड़ों की योजना को स्वयं सहायता समूह पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक यहां पर काफी दिनों से यही चल रहा है इसके अलावा महिलाओं के लिए जो पैड है जिनपर प्रिंट रेट 6 रुपए लिखा हुआ है वो ग्रामीणों को दस रुपए का दिया जा रहा है
उत्तराखंड क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट