Monday, October 20News That Matters

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं से चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 1.10 लाख नकद बरामद

उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा चरम पर है, इसी दौरान गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं के कपड़े और पर्स चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उत्तरकाशी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1,10,500 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, घड़ी और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि चार मई को खरगोन, मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालु वासुदेव ने गंगोत्री घाट पर स्नान के दौरान अपना पैंट चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार पैंट में बड़ी रकम के साथ-साथ मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। इस पर थाना हर्षिल में अज्ञात के विरुद्ध धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के लिए थाना हर्षिल व चौकी गंगोत्री की संयुक्त टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों – दिनेश, रविन्द्र, दयाराम, अनिल, श्यामू और आज्ञाराम को हर्षिल बैरियर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सभी आपस में रिश्तेदार हैं और हर साल चारधाम यात्रा के दौरान घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के कपड़े, पर्स व बैग चुराने की वारदातों को अंजाम देते हैं। वे पहले घाटों पर रैकी करते हैं और फिर लुंगी या चादर की आड़ में श्रद्धालुओं का सामान गायब कर देते हैं।

पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने टीम को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए निगरानी और सख्ती और बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *