उत्तराखंड : केदारनाथ में रिकॉर्ड 21106 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, रविवार पूरे दिनभर रही भक्तों की भीड़
उत्तराखंड : केदारनाथ में रिकॉर्ड 21106 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, रविवार पूरे दिनभर रही भक्तों की भीड़
रविवार को केदारनाथ में रिकार्ड 21106 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जो इस सीजन में बीते चार माह में एक दिन में सबसे अधिक है। इस दौरान पूरे दिनभर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बीते कुछ दिनों से धाम में भक्तों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
इसके साथ ही कपाट खुलने के बाद से धाम में अभी तक दर्शनार्थियों की संख्या 18 लाख 58 हजार से अधिक हो गई है। बता दें कि भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी 15 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर बंद किए जाएंगे। इसके बाद बाबा केदार की छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी।
सुबह 4 बजे से ही केदारनाथ मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटने हो गई थी। दिन चढ़ने के साथ ही केदारनाथ मंदिर परिसर से लेकर मंदिर मार्ग होते हुए संग...








