उत्तराखंड : कांग्रेस भी उतरी मैदान में, इन प्रत्याशियों पर खेलेगी दांव, बीजेपी की घेराबंदी की तैयारी
उत्तराखंड : कांग्रेस भी उतरी मैदान में, इन प्रत्याशियों पर खेलेगी दांव, बीजेपी की घेराबंदी की तैयारी
कांग्रेस में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन तेज हो गया है। नई दिल्ली में शनिवार को प्रदेश के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिताऊ प्रत्याशियों पर बल दिया गया। पांचों सीटों पर पार्टी के टिकट के लगभग 40 दावेदारों पर भी चर्चा हुई।
माना जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर पार्टी के प्रत्याशियों का चयन इसी माह के अंतिम सप्ताह तक हो सकता है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी की सदस्य यशोमती ठाकुर, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सम्मिलित हुए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गत सोमवार तक लोकसभा सीटों के लिए दावेदारों से नाम मांगे थे। प्रदेश ...




