उत्तराखंड : विधानसभा चुनाव के बाद से ही झटके पर झटके खा रही बसपा, जनाधार वाले नेता छोड़ चुके हैं पार्टी
उत्तराखंड : विधानसभा चुनाव के बाद से ही झटके पर झटके खा रही बसपा, जनाधार वाले नेता छोड़ चुके हैं पार्टी
कभी हरिद्वार जिले में बसपा की तूती बोलती थी लेकिन अब बसपा का जनाधार तेजी से खिसकता जा रहा है। 2022 से लगातार नेताओं का पार्टी से छोड़ना जारी है। एक दो दिन में एक दो ओर बड़े नेता बसपा को अलविदा करने की तैयारी में है। उत्तराखंड बनने के बाद बसपा हरिद्वार जिले में सबसे अधिक मजबूत स्थिति में रही है।
जिला पंचायत से लेकर ग्राम प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख तक पर बसपा का ही दबदबा रहा है। इसके बाद बसपा लगातार कमजोर होती चली गई। इसके बाद से बसपा लगातार कमजोर होती गई 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने मंगलौर एवं लक्सर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। हालांकि विस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा। कांग्रेस पांच विधायक जीते। भाजपा के तीन, बसपा के दो एवं एक निर्दलीय विधायक ने जीत हासिल की। इसके बा...






