
हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मारी बाजी, कांग्रेस प्रत्याशी को 1लाख 64 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर परिणाम आ चुका है। सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत दर्ज की है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाजी मार ली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को 1 लाख 64 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया।
सीएम पद से हटाए जाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी में बडी जिम्मेदारी का इंतजार था। पार्टी ने उन्हें निशंक का टिकट काटकर हरिद्वार से मैदान में उतारा था। त्रिवेंद्र के लिए हरिद्वार में तमाम आंतरिक और बाहरी अवरोधों के कारण अपनी पैंठ बनाना आसान नहीं था, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान कड़ी मेहनत औऱ सांगठनिक अनुभव के चलते त्रिवेंद्र ने हरिद्वार का मैदान मार लिया।
हरिद्वार लोकसभा से त्रिवेंद्र को कुल 6 लाख 53 हजार 808 वोट पडे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत को ...