
उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर धामी सरकार का सख्त एक्शन, सहारनपुर से देहरादून तक 22 दुकानें सील
नवरात्र के दौरान देहरादून में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 100 से भी अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच प्रशासन ने कुट्टू आटा सप्लायर, रिटेलर, होलसेलर पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज कर स्टॉक सीज किए हैं। इसका मुख्य गोदाम भी मेहूंवाला में बना हुआ है। इसी आधार पर पुलिस ने विकासनगर के व्यापारी से पूछताछ की। इसके बाद सहारनपुर के सप्लायर, पिसारी करने वाले चक्की मालिक और विकासनगर के व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को भी दबिश देना शुरू कर दिया।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक जहां-जहां से भी कुट्टू का आटा खरीदा गया और सप्लाई हुई, वहां पर पुलिस व प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की है। पुलिस की जांच में करीब 22 जगह ऐसे मिली हैं, जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था, उन जगहों को सील कर दिया गया। इसके अ...