
पहलगाम आतंकी घटना के बाद दून पुलिस सतर्क, वर्दी विक्रेताओं पर रखी जा रही कड़ी नजर
हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के उद्देश्य से देहरादून पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर पुलिस द्वारा वर्दी और सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित सामग्री बेचने वाली दुकानों की पहचान कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी दुकानदार बिना वैध पहचान पत्र (ID) देखे आर्मी, अर्द्धसैनिक बल या अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी या सामग्री की बिक्री न करें। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि पहलगाम की घटना में आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर हमला किया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद सभी ऐसी दुकानों की सूची तैयार करें, जहां सुरक्षा ...