
“एग्री मित्रा 2025 महोत्सव” 14-15 जून को देहरादून में, उत्तराखंड की कृषि को नई उड़ान देने की तैयारी
प्रदेश में कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने और किसानों को आधुनिक तकनीक व नवाचारों से जोड़ने के उद्देश्य से कृषि विभाग उत्तराखंड द्वारा एग्री मित्रा 2025 महोत्सव का आयोजन 14 और 15 जून को देहरादून के गढ़ीकैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में होने जा रहा है। इसी क्रम में आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने स्पष्ट कहा कि इस आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित और लक्ष्यपरक बनाया जाए, जिससे प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देशित किया कि मेले के प्रत्येक सत्र की रूपरेखा पहले से तैयार हो। कृषि मंत्री जोशी ने बताया कि इस मेले में प्रदेशभर से किसान, एफपीओ, स्टार्टअप्स, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान, सहकारिता समितियाँ और स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। मेले की प्रमुख विशेषताओं में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, मोटे अनाज (मिलेट्स) पर...