Tuesday, July 1News That Matters

Day: June 13, 2025

कैंची धाम बाईपास परियोजना फिर अटकी, वन विभाग ने लौटाई फाइल

कैंची धाम बाईपास परियोजना फिर अटकी, वन विभाग ने लौटाई फाइल

उत्तराखण्ड
काठगोदाम से कैंचीधाम के बीच प्रस्तावित बाईपास निर्माण को लेकर एक बार फिर अड़चन सामने आई है। इस बाईपास के लिए चिन्हित की गई वन भूमि पर वन विभाग ने आपत्ति दर्ज करते हुए प्रशासन की ओर से भेजी गई फाइल वापस लौटा दी है। विभाग का कहना है कि क्षतिपूरक वनीकरण के लिए दी गई भूमि उपयुक्त नहीं है, क्योंकि उसमें आधे हिस्से पर पहले से ही पौधरोपण किया जा चुका है। भीमताल और नैनीताल मार्ग पर अक्सर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2019 में कैंचीधाम बाईपास की योजना बनाई गई थी, जो बाद में ठंडे बस्ते में चली गई। 2023 में यह योजना दोबारा सक्रिय की गई और गुलाबघाटी से अमृतपुर तक 3.5 किमी लंबी सड़क के लिए भूमि चिन्हित की गई, जिसमें गौला नदी पर पुल निर्माण भी शामिल है। इस बाईपास का एक हिस्सा वनभूमि से होकर गुजरता है। नियमों के अनुसार, वन क्षेत्र के उपयोग के बदले दूसरी जगह वनीकरण किया जाना होता है। इसी के ...
अहमदाबाद विमान हादसा: उत्तराखंड भाजपा ने पार्टी के सभी कार्यक्रम किए रद्द, जताया दुःख

अहमदाबाद विमान हादसा: उत्तराखंड भाजपा ने पार्टी के सभी कार्यक्रम किए रद्द, जताया दुःख

उत्तराखण्ड
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। उत्तराखंड सरकार ने भी इस हादसे पर अपना दु:ख व्यक्त किया है। हादसे के बाद उत्तराखंड में बीजेपी ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उसकी जानकारी दें उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देश पर अहमदाबाद विमान हादसे के चलते पार्टी के सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। महेंद्र भट्ट ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। वहीं ईश्वर से पीड़ित परिजनों को इस असीम दुख सहने का सामर्थ्य प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। विमान हादसे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी कार्यक्रम तत्काल प्...