Tuesday, July 1News That Matters

Day: June 23, 2025

उत्तरकाशी: यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन, तीन यात्रियों के दबने की सूचना, रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी: यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन, तीन यात्रियों के दबने की सूचना, रेस्क्यू जारी

उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। स्थान 9 कैची, भैरव मंदिर के पास अचानक भूस्खलन होने से तीन यात्रियों के मलबे में दबने की सूचना है। हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF, मेडिकल टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू कार्य तेजी से जारी है। घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक घायल यात्री को जानकीचट्टी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल यात्री रशिक, निवासी मुंबई (महाराष्ट्र) को प्राथमिक उपचार के बाद टांके लगाए गए हैं और उसकी हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। इस बीच जिलाधिकारी उत्तरकाशी स्मार्ट कंट्रोल रूम से लगातार पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य ते...
खेत में बकरियां चरा रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, इलाके में दहशत

खेत में बकरियां चरा रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, इलाके में दहशत

उत्तराखण्ड
जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत में बकरियां चरा रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मृतका की पहचान 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लता देवी अपने घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थीं, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। उनकी चीखें सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला की गर्दन पर गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुलदार ने गर्दन पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतारा। घटना की सूचना मिलते ही पौखाल क्षेत्र के कानूनगो और पटवारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही, वन विभाग भी हरकत में आ गया है। डीएफओ आकाश ...