Tuesday, July 1News That Matters

Day: June 24, 2025

पंचायत चुनाव पर फिलहाल रोक बरकरार, उत्तराखंड हाईकोर्ट में कल होगी अहम सुनवाई

पंचायत चुनाव पर फिलहाल रोक बरकरार, उत्तराखंड हाईकोर्ट में कल होगी अहम सुनवाई

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। राज्य के पंचायत चुनावों से जुड़े आरक्षण विवाद पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कोई राहत नहीं दी है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया पर पूर्व में लगाई गई रोक बरकरार रहेगी और इस मामले में बुधवार को विस्तृत सुनवाई होगी। मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से मामले को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के समक्ष मेंशन किया गया, जिस पर खंडपीठ ने स्टे वेकेशन सहित अन्य संबंधित याचिकाओं को क्लब करते हुए बुधवार को सुनवाई का समय निर्धारित किया है। अब इस पूरे मामले की सुनवाई बुधवार दोपहर को होगी। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में पंचायत चुनावों को लेकर आरक्षण तय करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कई याचिकाएं हाईकोर्ट में दाखिल की गई थीं। इन्हीं याचिकाओं के आधार पर न्यायालय ने चुनाव प्रक्रिया पर अस्थायी रोक लगाई थी। सरकार द्वारा इस...
मुख्यमंत्री ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश

उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की तर्ज पर राज्य के प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में उच्चाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि इन गांवों में समग्र विकास एवं आजीविका संवर्द्धन की योजनाओं को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने पर विशेष ध्यान दिया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत‘ विजन के अनुरूप ‘विकसित उत्तराखंड‘ की दिशा में तेजी से कार्य करने के लिए सभी अधिकारी पूरी तत्परता व प्रतिबद्धता से जुटे रहें। बैठक में मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि धामों व यात्रा मार्गों पर अशांति पैदा करने वाले एवं अवांछित गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। मु...