Tuesday, July 1News That Matters

Day: June 28, 2025

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होंगे मतदान

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होंगे मतदान

उत्तराखण्ड
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सरकार की ओर से चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी 30 जून को अपने-अपने जिलों में चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। वहीं, चुनावों की मतगणना 31 जुलाई को होगी। प्रदेश के 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में ये चुनाव कराए जाएंगे। इन चुनावों के दौरान कुल 66,418 पदों पर प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। यह चुनाव 12 जिलों में संपन्न होंगे, जबकि हरिद्वार जिले को इससे बाहर रखा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सरकार और ...
सीएम धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाना

सीएम धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाना

उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर जनपद रुद्रप्रयाग में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का समुचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने घायलों एवं उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स लाया गया था। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।...