
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होंगे मतदान
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सरकार की ओर से चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी 30 जून को अपने-अपने जिलों में चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। वहीं, चुनावों की मतगणना 31 जुलाई को होगी।
प्रदेश के 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में ये चुनाव कराए जाएंगे। इन चुनावों के दौरान कुल 66,418 पदों पर प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। यह चुनाव 12 जिलों में संपन्न होंगे, जबकि हरिद्वार जिले को इससे बाहर रखा गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सरकार और ...