
हेमकुंड साहिब में जून की बर्फबारी: 6 इंच नई बर्फ से ढका तीर्थ स्थल,1 जून को 2195 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
जहां एक ओर उत्तर भारत के तराई क्षेत्रों में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में 1 जून को दोपहर बाद हल्की बर्फबारी देखने को मिली, जिससे पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है।
बता दें कि इस बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब में करीब 6 इंच तक नई बर्फ जम चुकी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। बर्फ से ढके इस पवित्र स्थल पर आज 2195 श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दरबार साहिब में मत्था टेका।
हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे, और तब से अब तक 17,500 से अधिक सिख तीर्थयात्री यहां दर्शन कर चुके हैं। लगातार बदलते मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी उत्तराखंड ...