
राजपुर में बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्तों का हमला, मालिक हिरासत में — बिना लाइसेंस कुत्ते पालने वालों पर अब सख्त कार्रवाई
राजपुर क्षेत्र में खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुत्तों के मालिक को हिरासत में ले लिया है। यह घटना 6 जुलाई को हुई थी, जब रोटवीलर नस्ल के दो कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। पीड़िता के पुत्र उमंग निर्वाल की शिकायत पर थाना राजपुर में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि ये कुत्ते नफीस पुत्र शकूर अहमद नामक व्यक्ति के हैं, जिसने नगर निगम से इनके पालन के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया था। आरोपी को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्तमान में किशनपुर, अर्धनारीश्वर मंदिर के पास राजपुर क्षेत्र में रह रहा था और बिना अनुमति के खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाल रहा था।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर सख्ती
लगातार सामने आ रहे कुत्तों के हमलों और जनहानि ...