Wednesday, July 30News That Matters

Day: July 27, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार हादसे में घायल श्रद्धालुओं से की मुलाकात, उपचार एवं सहायता के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार हादसे में घायल श्रद्धालुओं से की मुलाकात, उपचार एवं सहायता के दिए निर्देश

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार के जिला चिकित्सालय एवं एम्स ऋषिकेश पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से घायलों की स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने सभी घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुःखद घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति और शोकाकुल परिजनों के साथ साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि घायलों के इलाज एवं परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री मदन कौशिक, विधायक श्री आदेश चौहान, जिला प्...
हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 35 घायल

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 35 घायल

उत्तराखंड, बड़ी खबर, हरिद्धार
उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजली का करंट फैलने की अफवाह के चलते श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते भगदड़ की स्थिति बन गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि श्रावण महीने के रविवार होने के चलते मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिससे भी स्थिति बिगड़ गई। अधिकारियों ने हालात पर काबू पा लिया है, लेकिन मृतकों की पहचान और हादसे की विस्तृत जांच जारी है।...