Saturday, September 6News That Matters

Month: August 2025

मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक,  तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट  सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी

मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश के अधिकांश जनपदों के लिए जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए शासन तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा 24×7 अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण राज्य के सामने लगातार चुनौतियां बनी हुई हैं और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। भूस्खलन के दृष्टिगत मार्गों में विशेष सतर्कता बरती जाए तथा मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की आशंका को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से हर स्थिति पर नजर रखी जाए। रविवार को म...
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद हवलदार विजय सिंह गुसाईं के परिवार को सांत्वना दी, हर संभव मदद का वादा किया।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद हवलदार विजय सिंह गुसाईं के परिवार को सांत्वना दी, हर संभव मदद का वादा किया।

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज बीते जून माह में भोपाल में ट्रेनिंग के दौरान हादसे से सात गढ़वाल राइफल के उत्तराखण्ड जनपद टिहरी के निवासी दिवंगत हवलदार विजय सिंह गुसाईं के परिवारजनों से उनके विलासपुर काण्डली आवास पहुंचकर भेंट की। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दिवंगत हवलदार के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार हमेशा सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि टिहरी निवासी हवलदार विजय सिंह गुसाईं वर्ष 2009 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। जून माह में भोपाल में ट्रेनिंग के दौरान लोहे का डमी बम सिर पर गिरने से उनकी मृत्यु हो गई थी। इस अवसर पर मां कमला देवी, पत्नी पूजा देवी, रघुवीर सिंह पंवार, लक्ष्मी पंवार, कै.चंदन सिंह, विक्रम कंडारी कै.कुलदीप सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।...
रुद्रप्रयाग आपदा: सौरभ बहुगुणा ने किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन

रुद्रप्रयाग आपदा: सौरभ बहुगुणा ने किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार को तहसील बसुकेदार के ब्लॉक जखोली अंतर्गत न्याय पंचायत स्यूर क्षेत्र में बादल फटने से प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। स्थलीय दौरे के दौरान उन्होंने राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुनर्वास एवं सहायता कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गति दी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता आपदा प्रभावित परिवारों का सुरक्षित पुनर्वास है। उन्होंने प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन दल की तत्परता की सराहना करत...
चमोली आपदा: प्रभावितों से मिले राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, हर संभव मदद का भरोसा दिया

चमोली आपदा: प्रभावितों से मिले राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, हर संभव मदद का भरोसा दिया

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और पुनर्वास कार्य लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने शनिवार को थराली के चेपड़ो गांव का दौरा किया और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा भी मौजूद रहे। साथ ही तहसील प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए। “हम हर प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएंगे। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पीड़ित को राहत से वंचित न रखा जाए।” महेंद्र भट्ट...
डीएम के निर्देश पर कार्रवाई: अवैध गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़, 34 सिलेंडर जब्त

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई: अवैध गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़, 34 सिलेंडर जब्त

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
जिला प्रशासन को आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। प्राप्त शिकायतों एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में पूर्ति विभाग की टीम द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल के नेतृत्व में आमवाला अपरला एमबी होम निकट गंगा टावर तपोवन में छापेमारी की गई। छापेमारी में 19 घरेलू सिलंेडर, 15 व्यसायिक तथा 2 गैस रिफिलिंग किट तथ 2 कपड़े बरामद हुए जिसे मौके पर ही सील कर दिया गया तथा 1 इलैक्ट्रानिक तराजू को जब्त कर लिया गया। अवैध रूप से गैस रिफिलिंग आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन होना पाया गया है। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा सम्बन्धित के विरूद्ध थाना रायपुर में तहरीर दी गई है। छापेमारी कार्यवाही के दौरान संयुक्त टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अजयपाल सिंह, पू...
टिहरी-बारिश और बादल फटने से तबाही, बूढ़ा केदार और गेंवाली में भारी नुकसान

टिहरी-बारिश और बादल फटने से तबाही, बूढ़ा केदार और गेंवाली में भारी नुकसान

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
टिहरी जनपद में बारिश का कहर लगातार जारी है.... देर रात हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटना से बूढ़ा केदार क्षेत्र से भारी नुकसान की खबर है..... जहाँ एक शौचालय और घर का आंगन आपदा की भेंट चढ़ गया.... सिंचाई विभाग द्वारा पिछले वर्ष की आपदा के बाद बनाई गई सुरक्षा दीवार भी मलबे और तेज बारिश की चपेट में आकर बह गई.... लगातार हो रही बारिश के कारण बालगंगा, धर्मगंगा और भिलंगना नदियाँ उफान पर हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है...... इसी बीच, घनसाली के गेंवाली बूढ़ाकेदार में देर रात्रि 3 बजे के लगभग बादल फटने की सूचना से हड़कंप मच गया.... गेंवाली के पूर्व ग्राम प्रधान कीर्ति सिंह राणा ने जानकारी दी कि देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है..... मलवे की चपेट में कई छानियाँ और मंदिर दब गए हैं, साथ ही कई मवेशियों के बहने की आशंका जताई जा रही है... आलू के कई खेत भी मलवे में पूरी तरह...
मसूरी रोपवे परियोजना: मंत्री गणेश जोशी ने स्टेकहोल्डर्स के साथ की बैठक, बोले – “यह परियोजना मसूरी के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा”

मसूरी रोपवे परियोजना: मंत्री गणेश जोशी ने स्टेकहोल्डर्स के साथ की बैठक, बोले – “यह परियोजना मसूरी के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा”

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
मसूरी नगर पालिका सभागार में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना को लेकर स्टैक होल्डरों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परियोजना के प्रबंध निदेशक ने रोपवे निर्माण से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया और परियोजना की प्रगति साझा की। बैठक के दौरान भूमि संबंधी मुद्दों, वन स्वीकृति एवं निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर स्टैक होल्डरों के सुझाव भी लिए गए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोपवे मार्ग के अलाइमेंट का पुनः रिव्यू किया जाए और स्थानीय लोगों से एक बार फिर सुझाव लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आग्रह पर यह परियोजना स्वीकृत हुई है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया। मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी रोपवे परियोजना न केवल पर्यटन को नई ऊँचाई देगी बल्कि स्थानीय विकास में भी...
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अल्मोड़ा वासियों सहित समूचे प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला हमारी लोक आस्था, संस्कृति और पहचान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भी मंच है। उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा राजजात यात्रा को भव्य रूप में मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 12 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली इस यात्रा को दिव्य और भव्य बनाने में हमारी सरकार कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। आज प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत के पुनरुत्थान का अमृतकाल चल रहा है। आज हमारी धार्मिक धरोहरों को जिस प्र...
हल्द्वानी में बड़ा हादसा: स्कूल बस खाई में पलटी, कई बच्चे घायल

हल्द्वानी में बड़ा हादसा: स्कूल बस खाई में पलटी, कई बच्चे घायल

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
लालकुआँ क्षेत्र के पदमपुर देवलिया गांव में रामपुर रोड से 35 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बीएलएम एकेडमी स्कूल की बस दूसरी स्कूल बस को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई, हादसे में बस परिचालक समेत कई बच्चे चोटिल हो गए, जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्कूल बस पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घायलों को निजी वाहनों से हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है, घायलों की हालत फ़िलहाल ठीक है।  ...
आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का सपना हो रहा साकार,पौड़ी की मातृशक्ति ने लिलियम की खुशबू से गढ़ी नई पहचान- सीएम धामी

आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का सपना हो रहा साकार,पौड़ी की मातृशक्ति ने लिलियम की खुशबू से गढ़ी नई पहचान- सीएम धामी

उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का *आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड* का संकल्प अब धरातल पर खिलता नज़र आ रहा है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक की महिलाएं लिलियम फूलों की खेती से आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की नई कहानी लिख रही हैं। इन फूलों की खुशबू अब न केवल खेतों में, बल्कि महिलाओं के जीवन में भी उम्मीद और समृद्धि की महक भर रही है। उद्यान विभाग, ग्रामोत्थान परियोजना एवं एनएचएलएम के संयुक्त प्रयासों से कोट ब्लॉक में 22 पॉली हाउस बनाए गए हैं। पहले चरण में आठ पॉली हाउसों में महिला समूहों ने हॉलैंड से आयातित *ओरिएंटल* और *डासिंग स्टार* वैरायटी के बल्ब लगाए हैं। महिलाओं को जिला योजना से *50 प्रतिशत अनुदान*, उत्पादन से लेकर विपणन तक *हर स्तर पर सहयोग* और *बाज़ार उपलब्ध कराने की गारंटी* सरकार द्वारा दी जा रही है। ए-ग्रेड लिलियम की कीमत 80 रुपये, बी-ग्रेड 70 रुपये और सी-ग...