देहरादून: रैपिडो पर परिवहन विभाग का बड़ा एक्शन, एग्रीगेटर लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति
देहरादून। राजधानी देहरादून में परिवहन विभाग ने नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रही बाइक टैक्सी कंपनी रैपिडो (Rapido) के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। शुक्रवार को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री संदीप सैनी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने कंपनी के कार्यालय पर औचक छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं मिलने पर विभाग ने कंपनी का एग्रीगेटर लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की है।
आरटीओ की जांच में सामने आया कि कंपनी ने कैनाल रोड स्थित अपना मुख्य कार्यालय बिना किसी पूर्व सूचना के रिंग रोड पर शिफ्ट कर दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि कंपनी का कार्यालय एक पुराने रेस्टोरेंट से संचालित होता पाया गया। पते में बदलाव की जानकारी विभाग को न होने के कारण पिछले कुछ समय से कंपनी के साथ पत्राचार संभव नहीं हो पा रहा था।
लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि रैपिडो द्वारा निजी (सफेद नं...

