देहरादून: लंबित राजस्व वादों पर डीएम सविन बंसल सख्त, अधिकारियों की जवाबदेही तय
जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधीनस्थ न्यायालयों में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और बड़े बकायेदारों से वसूली तेज करने के सख्त निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि तहसील स्तर पर धारा-34, 143, 33/39 और धारा-41 के अंतर्गत लंबित मामलों को अब और नहीं टाला जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि:
एक वर्ष से अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
धारा-34 (दाखिल-खारिज) के अविवादित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
कृषि भूमि के गैर-कृषि उपयोग (आवासीय/व्यावसायिक) से संबंधित फाइलों को अनावश्यक न रोका जाए।
सुस्त कार्यप्रणाली पर अधिकारियों को फटकार
बैठक में सदर, विकासनगर और डोईवाला तहसीलों में अंश निर्धारण और पड़ताल के कार्यों की धीमी प...

