रुद्रपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, 39 शिकायतों का मौके पर निस्तारण,जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार सरकार की अनूठी पहल – गणेश जोशी
प्रदेश के कृषि एवं जनपद ऊधमसिंह नगर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज रुद्रपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और शिविर में आए लाभार्थियों से संवाद भी किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन की समस्याएं सुनीं। शिविर में कुल 48 शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से 39 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतें विकासपरक एवं योजनाओं से संबंधित थीं, जिनके समाधान हेतु समयबद्ध प्रस्ताव तैयार कर निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेशभर में 45 दिनों तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अब तक ...
