अंकिता भंडारी प्रकरण: वायरल ऑडियो से बढ़ी जांच की रफ्तार, उर्मिला सनावर व सुरेश राठौर पर NBW
अंकिता भंडारी प्रकरण: वायरल ऑडियो से बढ़ी जांच की रफ्तार, उर्मिला सनावर व सुरेश राठौर पर NBW
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जांच एजेंसियों का कहना है कि ऑडियो की सामग्री और उससे जुड़े तथ्यों के आधार पर उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके चलते दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन पड़ताल चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि कानून के दायरे में रहते हुए हर उस व्यक्ति से पूछताछ होगी, जिसकी भूमिका सामने आएगी। वहीं, वारंट जारी होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा...





