पेंशनर्स को एलोपैथिक के साथ ही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा भी मिले, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड में राजकीय पेंशनर्स को एलोपैथ चिकित्सा के साथ ही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। राजकीय पेंशनर्स व संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लिखा है।
त्यागी ने मांग की है कि आयुष्मान योजना के तहत पेंशनर्स से की जा रही मासिक कटौती के बदले, ओपीडी जांचों व दवाईयो की प्रतिपूर्ति व्यवस्था को समाप्त किया जाय और इसे भी कैशलेस बनाया जाय। इससे विभागीय नियमों की प्रक्रिया मे जकड़े बूढ़े नागरिकों को दर-दर धक्के खाने से निजात मिलेगी। वहीं, ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था से भ्रष्टाचार व देरी मुक्ति मिलेगी और पारदर्शिता व ईमानदारी आयेगी। यह व्यवस्था किए जाने से सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।