Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी

-उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल (उत्तराखंड बोर्ड) ने आज हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2021 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। शनिवार सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने परीक्षा परिणाम घोषित किया।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल (उत्तराखंड बोर्ड) का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2021 का परीक्षाफल आज (शनिवार) जारी हो गया है। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।

गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के कारण 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछले रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल/इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इस साल 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था।

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 147725 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, इनमें से 146386 उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 व बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा। 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि, 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं 45589 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इण्टरमीडिएट परीक्षा में 121705 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 121171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 व बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा। 12वीं में 20955 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि, 63901 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 33571 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed