यूक्रेन : भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी- ‘हर हाल में आज ही छोड़ दें कीव’
यूक्रेन : भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी- ‘हर हाल में आज ही छोड़ दें कीव’
रूस के यूक्रेन पर हमले का आज छठा दिन है. यूक्रेन पर रूस लगातार बम बरसा रहा है, मिसाइलें दाग रहा है. इसके अलावा रूस के टैंक भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दुनियाभर में रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जेलेंस्की ने कहा कि दुनियाभर के एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर रूसी हवाई जहाजों और जलपोतों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगना चाहिए. वहीं भारत ने विवाद को बातचीत से हल करने की अपील की है.
ऑपरेशन गंगा में शामिल होगी भारतीय वायु सेना
यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा के तहत चल रहे निकासी प्रयासों को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने भारतीय वायु सेना से अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है. वायु सेना की मदद से कम समय में अधिक लोगों को निकाला जा सकेगा. साथ ही साथ, भारत से भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से पहुंचेगी. भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं.
कीव में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
कीव में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि स्टूडेंट्स सहित सभी भारतीय नागरिक आज ही तत्काल कीव छोड़ दें.
यूक्रेन में हुआ वैक्यूम बम से हमला
यूक्रेन के राजदूत ने दावा किया है कि रूस ने वैक्यूम बम से हमला किया है. उन्होंने अमेरिका को ये जानकारी दी.
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट