यूक्रेन पर रूस के हमले जारी यूक्रेन के करीब 2000 बेगुनाह नागरिकों की गईं जान |
यूक्रेन पर रूस के हमले जारी यूक्रेन के करीब 2000 बेगुनाह नागरिकों की गईं जान |
रूस ने जिस वक्त यूक्रेन पर हमला बोला था उसे लगा था कि यह एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके उलट यूक्रेनी सेना ने उसके सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया.
यूक्रेन पर रूस के हमले जारी है. रूस के हमलों में कल का खारकीव एक बार फिर उजड़ चुका है. 15 लाख की आबादी वाले शहर में अब सिर्फ तबाही ही नजर आ रही है. खारकीव फिलहाल मौत के अंधे रास्तों पर हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि जंग के पहले सात दिनों में रूस ने यूक्रेन के करीब 2000 बेगुनाह नागरिकों की जान ली है.
जबकि कितने लोग घायल हुए हैं इसका सटीक आंकड़ा किसी के पास मौजूद नहीं है. खारकीव से जो तस्वीरें आ रही हैं वो बेहद दर्दनाक हैं. कवियों और कविताओं के इस शहर पर पिछले तीन दिनों में रूस ने इतने बम बरसाए हैं कि ज़िंदगी पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. चारों तरफ़ तबाही, टूटी इमारतें, खंडहर मकान, वीरान बाज़ार, सुनसान सड़कें और अस्पतालों में मौत से जूझते लोग ही नज़र आ रहे हैं.
रूस का यूक्रेन से जंग करने पर हुआ बड़ा नुकसान
इस जंग से रूस को बड़ा नुकसान हो रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार रूस हर रोज युद्ध पर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रहा है. और जैसे-जैसे युद्ध बढ़ता जा रहा है, उसका नुकसान भी बढ़ रहा है. शक है कि पुतिन के इस कदम का अब रूस में ही बड़ा विरोध हो सकता है. रूस में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है और कई शहरों में लोग जंग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने लगे हैं. रूस को होने वाले नुकसान को लेकर हाल ही में ही में एस्टोनिया के पूर्व डिफेंस मिनिस्टर रिहो टेरास ने एक रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अगर युद्ध 10 दिन से ज्यादा चला तो रूस की हालत खस्ता हो जाएगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस को उम्मीद थी कि वो हमले से यूक्रेन को दबाव में ले लेगा और नाटो में जाने से रोकने के लिए राजी करवाने में कामयाब हो जाएगा. लेकिन ये दांव उल्टा पड़ सकता है.
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |