उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, सीएम धामी की खटीमा में बढ़त और पूर्व सीएम हरीश रावत पीछे|
उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, सीएम धामी की खटीमा में बढ़त और पूर्व सीएम हरीश रावत पीछे|
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना में सबसे पहले खटीमा और सितारगंज विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे। जबकि सबसे बाद में ज्वालापुर, भगवानपुर और रुड़की सीटों के नतीजे आने का अनुमान है।
लोकतंत्र के महापर्व के नतीजे सामने आने लगे हैं। मतदान के शुरुआती नतीजों में उत्तराखंड में भाजपा अभी आगे चल रही है, लेकिन एक घंटे के रुझान के बाद भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट आगे चल रहे हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं सीट पर पीछे चल रहे हैं।
पहले राउंड में रुद्रपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा को मिले करीब 2500 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा को करीब 2000 वोट। भाजपा प्रत्याशी आगे।
देहरादून की चकराता शाहपुर धरमपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों को फिलहाल पहले चरण में बढ़त। वहीं विकास नगर रायपुर राजपुर कैंट मसूरी जैसी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे है।
-खानपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार करीब तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 4530 वोट अभी तक प्राप्त हुए हैं। वहीं बसपा के रविंद्र पनियाला दूसरे स्थान पर रहकर 1566 वोट और भाजपा की रानी देवयानी 1322 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं
जनपद टिहरी
धनौल्टी में भाजपा के प्रीतम पंवार दो राउंड में आगे
प्रतापनगर भाजपा के विजय पंवार आगे
टिहरी विधानसभा में उजपा के दिनेश धनै आगे
नरेंद्रनगर कांग्रेस के ओम गोपाल आगे
देवप्रयाग कांग्रेस के मंत्री प्रसाद नैथानी आगे
घनसाली से भाजपा के शक्ति लाल शाह पहले राउंड में आगे
उत्तरकाशी
गंगोत्री में बीजेपी 171 वोट से आगे।
यमुनोत्री में निर्दलीय प्रत्याशी 232 से आगे
पुरोला में कांग्रेस 1839 से आगे
मसूरी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से 2300 मतों से आगे।
इनमें वैसे तो सभी जिला मुख्यालयों में काउंटिंग होगी, लेकिन चंपावत में काउंटिंग के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। खटीमा और सितारगंज विधानसभा सीट पर सबसे कम 10-10 राउंड में काउंटिंग होगी, जिसके नतीजे सबसे पहले आ सकते हैं। वहीं, ज्वालापुर, भगवानपुर और रुड़की के नतीजे यहां 22-22 राउंड होने की वजह से सबसे बाद में आएंगे। पिरान कलियर में भी काउंटिंग के 21 राउंड होंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना में सबसे पहले खटीमा और सितारगंज विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे। जबकि सबसे बाद में ज्वालापुर, भगवानपुर और रुड़की सीटों के नतीजे आने का अनुमान है। प्रदेशभर में कुल 907 टेबल पर ईवीएम से काउंटिंग और 389 टेबल पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |