Thursday, January 23News That Matters

कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में उत्तराखंड में कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान |

कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में उत्तराखंड में कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान |

कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में उत्तराखंड में कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है। ऐसे में जीती बाजी हाथ से निकल न जाए, इसके लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की काट के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतार दिया है। बुधवार देर शाम उन्होंने राजधानी देहरादून पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। बघेल के रणनीतिक मोर्चा संभालने से भाजपा खेमे में भी हलचल है।
बताया जा रहा है कि अपने विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए बघेल पूरी योजना के साथ मैदान में उतरे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर विधायकों को एयरलिफ्ट कर दूसरे राज्यों में पहुंचाने की भी योजना बनाई गई है। एग्जिट पोल के नतीजों के उलट कांग्रेस अपने आंतरिक सर्वे के आधार पर पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सरकार बनाने के लिए सक्रिय हो गई है।
सर्वे में दावा किया गया है कि तीनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में किसी तरह की टूट-फूट न हो, इसके लिए पार्टी ने उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में तीन बड़े नेताओं को भेजा है। उत्तराखंड की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी है जबकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन को पंजाब और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को गोवा में विधायकों को संभालने का जिम्मा सौंपा गया है।

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *