जानिए उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं की परीक्षा का परिणाम कब किया जायेगा जारी|
उत्तराखंड कक्षा 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जल्द ही बड़ी खबर आने वाली है. उत्तराखंड बोर्ड बहुत जल्द कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार UBSE इसी महीने परिणाम घोषणा करेगा. सूत्रों की मानें तो नतीजों का ऐलान 26 मई से 31 मई तक हो सकता है. हालांकि बोर्ड ने अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की है, लेकिन लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, 12वीं के नतीजों से पहले जारी किए जाएंगे.
उत्तराखंड कक्षा 10वीं की परीक्षा (UK Board 10th Exam) का आयोजन 28 मार्च से 19 मार्च 2022 तक किया गया था. छात्र अपना रिजल्ट (UK Board 10th Result 2022) आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर एंटर करना होगा.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |