Wednesday, February 5News That Matters

डीएफए का समर फुटबॉल कैंप समर कैंप हुआ शुरू |

डीएफए का समर फुटबॉल कैंप समर कैंप हुआ शुरू

मार्शल स्कूल के एमडी रजनीश ने किया शुभारंभ

देहरादून- फुटबाल एकेडमी ( डीएफए ) का समर फुटबाल केम्प और रेगुलर क्लास राजधानी के मार्शल स्कूल में प्रारंभ हो चुकी है|  देहरादून फुटबाल एकेडमी के समर फुटबाल केम्प का विधिवत उद्धघाटन मार्शल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश जुयाल और रतनीश जुयाल द्वारा किया गया | समर केम्प आगामी 19 जून तक चलेगा जिसका समय सुबह 6 बजे से 8 बजे तक है | जिसमे 35 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है | कैंप में 6 साल से 19 वर्ष की आयु तक के गर्ल्स और बॉयज प्रतिभाग कर रहे है | साथ ही रेगुलर साल भर एकेडमी चलेगी, जो 1 जून 2022 से शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार चलेगी| खिलाड़ियों को कोचिंग नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट, नेशनल खिलाडी, कोच और क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत, कोच अमन जखमोला, अमित कांत टमटा दे रहे हैं |
खिलाड़ियों को कोचिंग के दौरान अनुशासन, फिटनेस, ज्ञान, एकता, स्किल, ड्रिबलिंग, शूटिंग, आई कोंटेक्ट, स्पीड, स्टीमिना, डाइट, फीफा ला ऑफ़ द गेम, बॉल वर्क, फुट वर्क, हेड वर्क, चेस्ट वर्क, प्लेयर पोजीशन गोल कीपर, स्टॉपर, मिडफील्डर, फॉरवर्ड आदि फुटबाल की बारीकीयों से अवगत कराया जाएगा, चुने हुए बेहतरीन खिलाड़ियों को आई लीग और प्रोफेशनल क्लब मे भेजा जाएगा |
एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच ने बताया कि अब तक हजारों खिलाडी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया जा चुका है और खिलाडी नेशनल और इंटरनेशनल पर खेल रहे हैं |

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *