क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग, अब हरिद्वार की सीमाओं पर होगी पैनी नजर!
क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग, अब हरिद्वार की सीमाओं पर होगी पैनी नजर!
भारतीय टीम युवा ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को नारसन बॉर्डर पर रोड एक्सीडेंट हो गया था. हादसा होने की एक वजह घटनास्थल से 50 मीटर तक रोड में गड्ढे होने की भी बताई जा रही थी. हाल ही में परिवहन विभाग ने बताया कि हरिद्वार जिले के बॉर्डर से सटे सीमाओं पर 3 जगहों पर
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को नारसन बॉर्डर पर रोड एक्सीडेंट हो गया था. पंत के एक्सीडेंट के बाद प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. परिवहन विभाग अब हरिद्वार जिले के बॉर्डर से सटे सीमाओं पर 3 जगहों पर एनएनपीआर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
एनएनपीआर कैमरे के माध्यम से अब ई चालान की भी कार्रवाई होगी. बता दें यह कैमरे वाहनों की स्पीड व नंबर प्लेट को बड़ी आसानी से रीड कर सकेंगे. हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एएनपीआर कैमरे लगाने का प्लांन विभाग का पहले से था.
Pahadi Topi: पीएम मोदी और सीएम धामी ने बढ़ाया पहाड़ी टोपी का मान तो दीवाने हुए युवा, पर्यटक भी कर रहे खरीदारी
बतादें ऋषभ पंत के साथ हादसा NH 58 नेशनल हाइवे (दिल्ली-हरिद्वार) पर रुड़की के पास हुआ था. बताया जाता है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ था वहां 50 मीटर तक सड़क उबड़-खाबड़ है. जिसके बाद प्रशासन ने इस जगह को ‘ब्लैक स्पॉट’ घोषित कर यहां साइन बोर्ड लगा दिया है. हालांकि हादसे से पहले यहां किसी प्रकार का कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ था.
उत्तराँचल क्रिमने न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।