Saturday, October 25News That Matters

उत्तराखंडः कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य ने थामा बीजेपी का दामन…

उत्तराखंड में इन दिनों राजनीति में हलचल तेज है। प्रदेश में जहां एक ओर दलबल की राजनीति प्रबल है। वहीं भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस को आज फिर बड़ा झटका लगा है। बताया जा  रहा है कि कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार चमोली की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पति शांति लाल ने कांग्रेस छोड़कर आज  बीजेपी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों को बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

गौरतलब है कि इससे पहले बड़ी संख्या में उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जनपद से कांग्रेस समेत विभिन्न दलों से जुड़े म के प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने राहुल गांधी प्रकरण में ओबीसी समाज के अपमान से नाराज़ होकर भाजपा को ज्वाइन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *