Sunday, August 3News That Matters

अप्रैल महीने में कुल 15 दिन रहेंगे बैंक बंद, तुरंत निपटा लें अपने जरूरी काम #ucn

हर महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को जारी करता है। इसी कड़ी में उसने अप्रैल महीने में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। अप्रैल महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले महीने में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। अगर आपके पास बैंकों से जुड़ा कुछ जरूरी काम है। ऐसे में आपको उस काम को जल्द से जल्द करा लेना चाहिए। अगर आप अप्रैल महीने में अपने बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम कराने जा रहे हैं। इस स्थिति में आपको अप्रैल महीने में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को जरूर देखना चाहिए। रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार निजी और सरकारी बैंक अप्रैल महीने में कुल 15 दिन बंद रहेंगे। गौरतलब बात है कि 15 दिनों की छुट्टियों में कुछ स्थानीय अवकाश हैं, बल्कि कुछ दिन पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

 

अप्रैल बैंक अवकाश सूची 2023

  • 1 अप्रैल 2023 – सालाना अकाउंट क्लोजिंग के कारण कुछ राज्यों को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे
  • 2 अप्रैल: रविवार
  • 4 अप्रैल 2023 – महावीर जयंती
  • 5 अप्रैल 2023 – बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस
  • 7 अप्रैल 2023 – गुड फ्राइडे
  • 8 अप्रैल – दूसरा शनिवार
  • 9 अप्रैल – रविवार
  • 14 अप्रैल 2023 – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/ बोहाग बिहू/चेराओबा/बैसाखी/बैसाखी/बीजू महोत्सव/बिस्सू महोत्सव
  • 15 अप्रैल 2023 – विशु/बंगाली नव वर्ष दिवस/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस
  • 16 अप्रैल – रविवार
  • 18 अप्रैल 2023 – शब-ए-कद्र
  • 21 अप्रैल 2023 – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
  • 22 अप्रैल 2023 – रमजान ईद (ईद-उल-फितर), दूसरा शनिवार
  • 23 अप्रैल – रविवार
  • 30 अप्रैल – रविवार

 

अगर आप अप्रैल महीने में अपने बैंक से जुड़े जरूरी काम को कराने जा रहे हैं। ऐसे में आपको अप्रैल महीने में बैकों की इन छुट्टियों की लिस्ट को जरूर देखना चाहिए। वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखण्ड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *