Sunday, December 22News That Matters

उमेश पाल हत्याकांड : माफिया अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर, 5 लाख का था इनामी !

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत दो लोगों का झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ की आज यानी गुरुवार को कोर्ट में पेशी की कार्यवाही चल रही है। उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद को साबरमती जेल और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से लाया गया है। इस मामले से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए देखते रहे

उमेश पाल मर्डर केस लाइव अपडेट्स:-

  • माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन का झांसी में एनकाउंटर हो गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी। दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।

 

  • प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में अतीक और अशरफ की पेशी के दौरान परिसर में हंगामा हो गया। यहां वकीलों ने अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की मांग की। वकीलों ने प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट के बाहर धरना शुरू कर दिया। बता दें कि उमेश पाल अधिवक्ता भी थे।

 

  • माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट पेश किया गया है। कोर्ट में सुनवाई की कार्यवाही जारी है।

 

  • कोर्ट में पेशी से माफिया की तबीयत बिगड़ गई है। बताया गया है कि नींद पूरी नहीं होने के कारण उसे बीपी की दिक्कत हो गई है। आनन-फानन में बुलाए गए दो डॉक्टरों ने उसकी जांच की है। डॉक्टरों की ओर से कहा गया है कि रात में नींद पूरी न होने के कारण अतीक को बीपी की दिक्कत हुई है.

 

पुलिस मांगेगी 14 दिन की रिमांड

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज जिला न्यायालय में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कोर्ट में पेशी है। बताया गया है कि पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांग सकती है।

 

वहीं अतीक के वकील निसार अहमद की ओर से कहा गया है कि वे रिमांड का विरोध करेंगे। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक के वकील ने कहा है कि यह एक साजिश है। मीडिया ने उन्हें कोर्ट से पहले ही दोषी ठहरा दिया है।

उमेश पाल पत्नी ने की कड़ी सजा की मांग

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं उच्च अधिकारियों से उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील करती हूं। उम्मीद करती हूं कि अदालत उसे कड़ी सजा देगी।

 

बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लाने से पहले कोर्ट में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही उमेश पाल के घर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

अपहरण केस में अतीक को हो चुकी है उम्रकैद

28 मार्च को भी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल के अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था, क्योंकि उन्हें अपहरण मामले में सजा सुनाई जानी थी। कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जबकि उसके भाई अशरफ समेत सात लोगों को बरी किया गया था।

 

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *