Saturday, August 2News That Matters

जल्‍द हरिद्वार में दौड़ेगी Pod Taxi, हवा में बनेंगे स्‍टेशन !

देहरादून:  हरिद्वार में जल्‍द 1380 करोड़ की पाड टैक्सी योजना साकार होगी। हरिद्वार शहरी क्षेत्र को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने तथा सार्वजनिक परिवहन को सरल और सुगम बनाने के लिए पाड टैक्सी की शुरुआत की जा रही है।

 

हरिद्वार शहर के लगभग सभी इलाकों को इससे जोड़ा जा रहा है।इस योजना को देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए तैयार हो रही मेट्रो रेल परियोजना से जोड़कर विकसित किया जा रहा है।

 

हरिद्वार में पाड टैक्सी योजना के स्टेशन और रूट को इस हिसाब से तैयार किया जा रहा है, जिससे कि वह उत्तराखंड मेट्रो परियोजना के तहत देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन की सहयोगी बन सके।

बता दें कि हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के बीच मेट्रो रेल चलाने को लेकर सहमति बन चुकी है और ट्रेन के रूट को लेकर खाका तैयार हो चुका है।

साढ़े तीन हेक्टेयर से अधिक जमीन पर विकसित होगी योजना

  • हरिद्वार में स्थापित होने वाली पाड टैक्सी योजना करीब साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होगी, इसमें से ज्यादातर भूमि सरकारी भूमि है।
  • परियोजना में  करीब आठ बीघा निजी भूमि का इस्तेमाल होगा, जिसे उत्तराखंड मेट्रो कारपोरेशन सरकार के सहयोग से अधिग्रहित करेगा।
  • 1.74 हेक्टेयर में ऋषिकुल मैदान में बनेगा डिपोपाड टैक्सी योजना का मुख्य डिपो ऋषिकुल चौराहा के पास स्थित ऋषि कुल मैदान में कुल 1.74 हेक्टेयर में स्थापित किया जाएगा।

सतह से 24 फीट ऊंचाई पर चलेगी पाड टैक्सी, हवा में ही बनेंगे स्टेशन

हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में जल्द संचालित होने वाली पाड टैक्सी सतह यानी सड़क से 20 से 24 फीट की ऊंचाई पर चलेगी। इसके लिए जगह जगह खंबे खड़े किए जाएंगे। खंभों के दोनों तरफ पाड टैक्सी को चलाने के लिए रेल लाइन की तरह ट्रैक विकसित किया जाएगा।

यात्रियों के आने जाने के लिए हवा में ही नौ मीटर की चौड़ाई और लंबाई का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिस पर पहुंचने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रयोग किया जाएगा।

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *