गलत रस्सी पकड़ने पर गहरी खाई में गिरे थे पर्वतारोही अनुराग मालू !
राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले 34 वर्षीय अनुराग सोमवार को तीसरे कैंप से उतरते समय करीब 6,000 मीटर की उंचाई से गिर जाने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है और अपने दुर्गम इलाके के लिए जाना जाता है।
भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू के साथ अभियान में शामिल एक शेरपा गाइड ने रविवार को कहा कि उन्होंने चढ़ाई के दौरान गलत रस्सी पकड़ ली थी। इसकी वजह से वह गहरी खाई में जा गिरे थे। इसके बाद उन्हें चमत्कारिक ढंग से बचा लिया गया था।
राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले 34 वर्षीय अनुराग सोमवार को तीसरे कैंप से उतरते समय करीब 6,000 मीटर की उंचाई से गिर जाने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है और अपने दुर्गम इलाके के लिए जाना जाता है। चीपल शेरपा ने यहां संवाददाताओं से कहा, पहाड़ पर चढ़ने या उतरने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रस्सी को पकड़ने के बजाय, उन्होंने सामान ले जाने के लिए उपयोग की जाने वाली रस्सी पकड़ ली थी। यह रस्सी बहुत छोटी थी और इसमें कोई जोड़ भी नहीं था। अनुराग के भाई आशीष मालू ने कहा कि अनुराग का काठमांडो के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और सुधार के संकेत दिख रहे हैं।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए काठमांडू से ब्यूरो रिपोर्ट