दिल्ली-गाजियाबाद का सफर होगा जाम मुक्त, बन रहा है 6 लेन फ्लाईओवर, चेक करें रूट…
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक 6 लेन फ्लाईओवर (Anand Vihar-Apsara Border Flyover) का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. पिछले साल 11 अक्टूबर को इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शुभारंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किया था. राजधानी के सबसे व्यस्त रास्ते में ट्रैफिक आसान करने के लिए यह फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसके बनने से आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा और दिल्ली से गाजियाबाद (Delhi-Ghaziabad Route) आना-जाना काफी आसान हो जाएगा. इससे आए दिन लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इस फ्लाईओवर की लंबाई 1.4 किलोमीटर है. साल 2023 के अंत तक फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.
फ्लाईओवर के बनने पर रामप्रस्थ और विवेक विहार लालबत्ती का अवरोध भी खत्म हो जाएगा और रोड नंबर 56 पूरी तरह सिग्नल फ्री हो जाएगा. रोड के आसपास बसी कालोनियों के लोगों के फ्लाईओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए दो स्थानों पर लूप भी बनाए जा रहे हैं. फिलहाल यहां रोड का एक साइड ही यातायात के लिए खुला हुआ है.
कितना सिरे चढ़ा काम
इस फ्लाईओवर का काम दो हिस्सो में किया जा रहा है. सड़क और रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर निर्माण का काम जारी है. सिंगल पिलर पर बनने वाले इस फ्लाईओवर के सड़क वाले हिस्से पर पिलर्स खड़े कर लिए गए हैं. अप्सरा बॉर्डर की तरफ फ्लाईओवर की से चढ़ने-उतरने के लिए रैंप बनाने को मिट्टी डाली जा रही है. रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर का काम पूरा होते ही सड़क वाले हिस्से पर स्लैब डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
कब तक खुल जाएगा फ्लाईओवर?
फ्लाईओवर के शिलान्यास के वक्त इसका निर्माण 15 महीने में पूरा होने की बात कही गई थी. दिल्ली लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर का काम तय समय में ही पूरा हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. फिलहाल यहां काम जारी रहने के कारण पूरे रोड नंबर 56 पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट