Saturday, August 2News That Matters

मई में झुलसाने वाली गर्मी से अभी राहत, 40 डिग्री से नीचे पहुंच रखा पारा, जानिए इस सप्ताहभर का मौसम अनुमान !

मई में झुलसा देने वाली गर्मी से अभी राहत मिली हुई है। कभी बारिश व कभी तेज हवाओं के कारण पारा अभी भी 40 से नीचे ही चल रहा है। वहीं इस सप्ताह भी तापमान 40 से ऊपर नहीं जाने के कारण गर्मी से राहत ही रहेगी। वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों में 13 मई को हल्की बारिश की संभावना है लेकिन इससे तापमान पर खास असर नहीं पड़ेगा। 09 मई व 10 मई को दिन के समय तेज सतही हवा चलेगी।

दिल्ली का मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। सोमवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि दोपहर के समय तेज धूप रही। बावजूद तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 37.3 व न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सुबह 8:30 बजे तक 5.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि रविवार को सामान्य से दो डिग्री कम 37.4, व न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को धूप खिलेगी और दिन में तेज सतही हवा चलेगी। तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रहने की संभावना है। 10 मई को भी 30-25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। 12 मई तक धूप और गर्मी लोगों को परेशान करेगी। अभी लू चलने की संभावना नहीं है। 13 मई को फिर बूंदाबांदी होगी और आंधी चलेगी। इससे लोगों को आंशिक राहत मिलेगी। इस दौरान तापमान 38-39 और न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री तक रहने की संभावना है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *