Saturday, October 25News That Matters

शिमला -मनाली हाइवे पर धुंध यातायात प्रभावित, बल्हघाटी में होने लगे हादसे, एडवाइजरी जारी !

शिमला -मनाली हाइवे पर धुंध यातायात प्रभावित, बल्हघाटी में होने लगे हादसे, एडवाइजरी जारी !

धुंध के बीच वाहन चलाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि लोग बहुत ही कम दूरी तक देख पाते हैं. इस कारण हादसों की संख्या में भी इजाफा होने लग गया है. ऐसे में मंडी जिला पुलिस ने वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी करके धुंध में धीमी गति और पूरी सावधानी के साथ चलने की अपील की है.

मंडी. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही मंडी जिला की बल्हघाटी धुंध के आगोश में आनेलगी है. आलम यह है कि रोजाना रात 12 बजे के बाद बल्हघाटी में धुंध के छा जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है और यह धुंध अगले दिन सुबह 12 बजे के बाद ही छटती है. कहीं-कहीं पर तो यह धुंध इतनी ज्यादा घनी होती है कि विजिविलिटी लगभग जीरो ही हो जाती है. इस कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

बता दें, धुंध के बीच वाहन चलाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि लोग बहुत ही कम दूरी तक देख पाते हैं. इस कारण हादसों की संख्या में भी इजाफा होने लग गया है. ऐसे में मंडी जिला पुलिस ने वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी करके धुंध में धीमी गति और पूरी सावधानी के साथ चलने की अपील की है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मंडी शहर से लेकर सुंदरनगर से आगे भवाना तक रोजाना धुंध छा रही है जिस कारण हादसे होने लग गए हैं.

एएसपी मंडी ने लोगों से की अपील
उन्होंने रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां से सफर करने वालों से घर से समय से पहले निकलकर सफर करने की सलाह दी है ताकि जल्दबाजी में कोई हादसा न हो जाए. इसके साथ ही गाड़ी के फॉग लैंप या फिर हाईवे पार्किंग लाईट जलाकर धीमी गति से चलने की नसीहत भी दी है. इसके साथ ही मंडी पठानकोट सड़क पर भी पधर तक धुंध छा रही है. इस तरफ जाने वालों को भी पुलिस ने इन्हीं निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया है.

हर साल धुंध के आगोश में समा जाती है बल्हघाटी
बल्हघाटी को मंडी जिला का मिनी पंजाब कहा जाता है. यह जिला का मैदानी इलाका है जो चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है. यही कारण है कि हर साल सर्दियों के तीन से चार महीने यहां भयंकर धुंध पड़ती है. मौसम साफ होने के बाद भी बल्हघाटी के लोगों को दोपहर 12 बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन होते हैं. इस कारण यहां सामान्य जनजीवन पर भी विपरित प्रभाव पड़ता है.

कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *