Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड : संदीप हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित को कालसी से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड : संदीप हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित को कालसी से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड : संदीप हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित को कालसी से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड : संदीप हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित को कालसी से किया गिरफ्तार

23 दिन पूर्व कालसी स्थित एक फार्महाउस में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। टीका टिप्पणी के चलते दोस्त ही दोस्त की जान का दुश्मन बन बैठा। घटना के बाद आरोपित नंगे पांव घर गया, जिससे वह पुलिस की रडार पर आ गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को कालसी थाना पुलिस को अक्षय भट्ट निवासी ग्राम जोखला ने सूचना दी कि उनके अमलावा नदी स्थित फार्म हाउस के अंदर एक व्यक्ति का शव फंदे लटका हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष कालसी वैभव गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की पहचान संदीप उर्फ माघू निवासी ग्राम डिंडाल वर्तमान निवासी हरिपुर कालसी के रूप में हुई।

पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मृतक की काल डिटेल खंगाली। इस दौरान पुलिस को मृतक का एक दोस्त नजर आया, जोकि स्कूटी पर जूते पहनकर आया, जबकि वापसी में नंगे पांव गया।

शक के आधार पर पुलिस ने मृतक के ही घनिष्ठ दोस्त शिव सिंह राणा निवासी-हरिपुर कालसी से गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में शिव सिंह ने बताया कि संदीप उसके बारे में गलत टीका टिप्पणी करता था। इस संबंध में कई बार दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी।

घटना वाले दिन भी संदीप उसे अमलावा नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस पर मिला। इस दौरान संदीप ने दोबारा टीका टिप्पणी शुरू कर दी। इसके बाद संदीप व शिव सिंह के बीच मारपीट हो गई। जिसमें संदीप लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया।

घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपित ने संदीप के गले में रस्सी डालकर उसे पंखे पर लटका दिया। इसके बाद आरोपित शिव सिंह गेट के बाहर ताला लगा दिया। यही नहीं, आरोपित ने पत्थर से जानबूझ कर गेट के बगल वाली जाली काट दी, ताकि पुलिस को लगे कि संदीप जाली काटकर कमरे में घुसा और उसने आत्महत्या कर ली।

संदीप से मारपीट में आरोपित शिव सिंह के जूते खून से सन गए थे, जिन्हें अमलावा नदी में धोने के बाद उसने नदी किनारे ही छिपाकर रख दिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर जूते भी बरामद कर लिए हैं।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed