Tuesday, July 1News That Matters

38वे नेशनल गेम्स में खिलाड़ी पहुंचा शादी के अगले ही दिन, और जीता स्वर्ण पदक

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के 9वें दिन पुरुष आर्चरी का फाइनल मुकाबला दिल्ली और हरियाणा प्रदेशों के बीच में खेला गया। मुकाबले में दिल्ली ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, जबकि हरियाणा ने रजत पदक जीता।
दिल्ली टीम में खिलाड़ी अमन सैनी ने बताया है कि उन्होंने इस गेम के लिए बहुत मेहनत की थी उनकी मेहनत इस रूप पर भी देखी जा सकती है कि 1 फरवरी को उनका शादी समारोह दिल्ली में संपन्न हुआ और दूसरे दिन वह आर्चरी प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए देहरादून आ गए । उनके सामने एक चैलेंज था कि घर वालों ने भी उनके सामने एक शर्त रखी कि अब सीधे गोल्ड मेडल जीत कर ही वापस आना। उन्होंने कहा कि अभी उनके हाथों से मेहंदी तक नहीं उतरी है और इन्हीं मेहंदी बड़े हाथों से वह गोल्ड लेकर जा रहे हैं यह मौका उनके लिए बेहद स्मरणीय है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 12 सालों से वह इस गेम को खेल रहे हैं और उन्होंने गोल्ड की हैट्रिक मारी है। अमन ने बताया कि गुजरात गोवा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब उन्होंने उत्तराखंड में भी आर्चरी में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि अमन मुंबई में टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *