Tuesday, July 1News That Matters

IAS बंशीधर तिवारी को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री के अपर सचिव बनाए गए

देहरादून। उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। वरिष्ठ IAS अधिकारी बंशीधर तिवारी को राज्य सरकार ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। यह निर्णय शासन स्तर पर लिए गए एक महत्वपूर्ण फेरबदल के तहत हुआ है।

बंशीधर तिवारी वर्तमान में सूचना विभाग के महानिदेशक (DG, Information) के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा उनके पास एमडीडीए (MDDA) के उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी भी पहले से ही है। अब मुख्यमंत्री कार्यालय में उन्हें अपर सचिव बनाए जाने से यह स्पष्ट है कि सरकार उनके प्रशासनिक अनुभव और दक्षता पर पूरा भरोसा जताती है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के कार्यालय को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह नियुक्ति की गई है। बंशीधर तिवारी लंबे समय से प्रशासनिक सेवा में अपनी कुशल कार्यशैली और नीतिगत समझ के लिए जाने जाते हैं।

उनकी नियुक्ति को नौकरशाही के गलियारों में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है, जिससे मुख्यमंत्री कार्यालय की कार्यप्रणाली और भी सशक्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *